1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Apr 2020 07:38:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के एनएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में पानी भरने पर हंगामा हो गया। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। काफी देर तक वहां अफरातफरी बनी रही।
एनएमसीएच कोरोना नोडल सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों ने देर रात बुधवार को हंगामा किया। नशामुक्ति केन्द्र के वार्ड में भर्ती मरीजों के वार्ड में पानी भरने पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत करवाया। पीड़ितों को चर्म रोग विभाग में बने अइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया।
हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि नशामुक्ति केन्द्र के उपरी तल्ला स्थित एक वार्ड के बाथरूम का नल टूटन के कारण वार्ड में पानी घुस गया। बाद में नल को ठीक करवाया गया। उन्होनें बताया कि सभी बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय भी यहां से चला गया है। BMSICL द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है।