PATNA: कोरोना से लड़ने के लिए किस तरह से पटना नगर निगम तैयार है उसका नमुना आप देख लिजिए. नगर निगम ने सिर्फ ड्राइवर के भरोसे गाड़ी भेज दिया. कहा कि वहां पर स्टाफ मिल जाएगा. लेकिन जब गाड़ी पेटल नगर पहुंची तो वहां पर कोई सैनिटाइज करने वाला स्टाफ नहीं था.
स्थानीय लोगों ने संभाली कमान
इसकी जानकारी मिली को स्थानीय लोग नाराज हो गए. कुछ लोग सामने आए और खुद सैनिटाइज करने में जुट गए. ऐसे में सवाल उठता है कि बिना तैयारी के ही मुहल्ले के लोग सैनिटाइज खुद कर रहे ऐसे में उनके साथ कुछ हुआ तो इसका जिम्मेवार कौन होगा.
कैसे लड़ेंगे कोरोना
इस तरह की लापरवाही के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर जिस पटना में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और उस इलाके को सैनिटाइज करने का जिम्मा नगर निगम को है तो इस तरह से वह कैसे कोरोना से लड़ेगा. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह मरीज 44 साल का है और पटना के पटेल नगर इलाके में रहा था. जिसके कारण ही इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.