1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Nov 2019 07:03:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अपराधियों ने घर से बुलाकर मो. सैफ नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दीघा थाना क्षेत्र गेट नंबर 96 बांस कोठी के पास की है.
घर से बुलाकर मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर से बुलाकर सैफ को गोली मारी है. गोली लगने के बाद युवक वही पर गिर गया. घायल युवक को लोग पीएमसीएच लेकर जा रहे थे. लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. 2 बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से नाराज लोगों ने पटना-दानापुर सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घंटों सड़क पर हंगामा करते रहे. स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए कोतवाली पुलिस पहुंची हुई है. लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि सैफ मिनरल वाटर के धंधा करता था.