पटना में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, मसौढ़ी नगर परिषद की मुख्य पार्षद का कारनामा देखिए

पटना में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, मसौढ़ी नगर परिषद की मुख्य पार्षद का कारनामा देखिए

PATNA : कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लॉक डाउन का ऐलान किया था, तब सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बड़ा मूल मंत्र बताया था. सोशल डिस्टेंसिंग शब्द का इस्तेमाल बार-बार हर स्तर पर सरकार कर रही है. लोगों से लोगों के बीच शारीरिक दूरी रहे इसका प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पटना में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मसौढ़ी नगर परिषद की मुख्य पार्षद संगीता देवी के आवास पर जरूरतमंदों को अनाज बांटा जा रहा है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई हैं.


दरअसल मसौढ़ी नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनीता देवी ने अपने घर के बाहर जरूरतमंदों के बीच राशन बांटने का इंतजाम किया है, लेकिन राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ इतनी उम्र पड़ रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो रहा है. लोग लाइन लगाकर राशन ले रहे हैं. लिहाजा कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है.


फर्स्ट बिहार झारखंड के पास इस मामले की जानकारी पहुंची तो हमने मुख्य पार्षद सुनीता देवी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी. अब फर्स्ट बिहार झारखंड खबर के माध्यम से सरकार को इस बात की जानकारी दे रहा है कि मसौढ़ी नगर परिषद की मुख्य पार्षद अपने आवास से हर दिन सैकड़ों लोगों को राशन दे रही हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है.