PATNA :शराब की तस्करी पर नकेल कसना पटना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब तस्करी पर नकेल कसने की फिराक में है, लेकिन धंधेबाज लगातार पटना पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
ताजा मामला पटना के बेली रोड़ के मुसहरी की है, जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर शराब बरामद किया है.
खबर के मुताबिक आज पुलिस ने गुप्त सूचना पर आशियाना के मुसहरी इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. सबसे चौकाने वाली बात यह कि जमीन के अंदर महुआ और शराब को छुपाकर रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. मौके पर भारी संख्या में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट