PATNA: राजधानी पटना के पॉश एरिया पत्रकार नगर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. नाबालिग लड़कियों को मॉल में जॉब दिलाने के नाम पर कई महीनों से जिस्मफरोशी का काला धंधा बदस्तूर चल रहा था. कम उम्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर जिस्म की मंडी सजाई जा रही थी.
पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस दलदल में फंसी दो लड़कियों ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उन दोनों की मुलाकात नीलम उर्फ पूजा नाम की महिला के साथ हुई, मॉल में जॉब दिलाने के नाम पर नीलम ने दोनों लड़कियों को फांस लिया. घर पर एक दिन जब दोनों सहेलियों को डांट पड़ी तब दोनों घर से भागकर रामकृष्णानगर के तिवारी चौक पर रहने वाली नीलम के पास गईं.
जिसके बाद जिस्मफरोशी के धंधे में ढकेलने के लिए नीलम ने 1 लाख रुपये में दोनों लड़कियों को बेच दिया. जिसकी भनक लगने के बाद वो दोनों किसी तरह वहां से बच कर निकल गई. जिसके बाद पुलिस ने नीलम के अड्डे पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.
इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कियों की निशानदेही पर देह व्यापार में लिप्त कुसुम और बीना नाम की महिलाओं को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया कि नीलम और उसका पति अमित भोली-भाली लड़कियों को जॉब दिलाने के नाम पर अपने चंगुल में फंसाकर लाता था और इस दलदल में धकेल देता था. वहीं रैकेट की मुख्य संचालिका बेगमजी, नीलम उर्फ पूजा, उसका पति अमित और रैकेट की अभी भी फरार हैं.