1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Apr 2020 07:16:26 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सब्जी वाले से कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर फर्स्ट बिहार ने 3 दिन पहले जो रिपोर्ट लिखी थी वह सही साबित हुई है. खाजपुरा इलाके के सब्जी वाले कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप है. फर्स्ट बिहार ने यह बताया था कि कैसे बेली रोड के राजा बाजार इलाके में सब्जी मंडी बंद कराए जाने के बाद उससे सटे गली मोहल्लों में सब्जी वाले लगातार ठेले लेकर घूम रहे हैं. इससे शास्त्री नगर, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, कृषि नगर राजीव नगर, आशियाना और राम नगरी में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
खाजपुरा में सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल है. जगदेव पथ सब्जी मंदी बंद होने तक वह सब्जी का ठेला लगाता था. वहीं शनिवार की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे में संक्रमम की चेन खोजने में लग गई है.
वहीं उसके परिवार और पड़ोसी के सैंपल पहले ही लिए जा चुके हैं, लेकिन आसपास के इलाकों में सब्जी लेने वाले लोगों की वह सही जानकारी नहीं दे रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम की परेशानी बढ़ गई है.