PATNA : इस वक्त की ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है। पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। पटना के दानापुर इलाके से आ रही ताजा खबर के मुताबिक पूर्व पार्षद के पति को अपराधियों ने गोली मार दी है।
घटना दानापुर के तारा चक की है। यहां पूर्व पार्षद के पति सुदामा ठाकुर को अपराधियों ने गोली मारी है। बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इसके पहले आज सुबह पटना के बाईपास थाना इलाके में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मडई चौक पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। बाद में उसे पीएमसीएच से ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पटना में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पटना पुलिस की तरफ से क्राइम कंट्रोल के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं।