बड़ी खबर : पटना में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, आक्रोशित लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

बड़ी खबर : पटना में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, आक्रोशित लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक युवक की मर्डर के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रही है. नाराज लोगों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया है. पुलिसवालों के ऊपर आक्रोशित लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. भारी संख्या में पुलिसवालों को तैनात किया गया. 


वारदात जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में रानीपुर की है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए. मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह के बेटे रवि कुमार (18) के रूप में हुई है. घटना से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है. करीब आधा दर्जन बाइकों को आग के हवाले कर दिया है. इलाके की स्थिति तानावपूर्ण बनी हुई है. 


घटना की सूचना मिलते ही जब बाईपास थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.