PATNA : पटना के एक पत्रकार को आशिकी भारी पड़ गई। शादीशुदा पत्रकार महोदय एक महिला की आशिकी में ऐसे पड़े कि उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप बना लिया लेकिन बखेड़ा उस वक्त खड़ा हो गया जब पत्रकार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।
दरअसल के पूरा मामला तब सामने आया जब पत्रकार और उसकी महिला मित्र ने बीच सड़क झगड़ा शुरू हो गया। परिवार को पत्रकार और उनकी महिला मित्र के बीच बात इतनी बढ़ गई कि हाईकोर्ट के पास सड़क पर दोनों झड़ने लगे। हंगामा बढ़ा तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही पत्रकार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए।
महिला अब यह आरोप लगा रही है कि पत्रकार अपनी आशिकी में उसे परेशान कर रहा है। पुलिस के सामने गुहार लगाते हुए महिला कह रही है कि वह पत्रकार से पीछा छुड़ाना चाहती है। शादीशुदा पत्रकार महोदय आशिकी में मिले धोखे के बाद सदमे में हैं। पत्रकार अभिजीत पांडे यह कबूलने से गुरेज नहीं कर रहे की उनका इस महिला के साथ रिश्ता है। उनके मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला पिछले एक साल से उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में है। वह लगातार उसके सारे खर्च उठा रहे हैं और अब किसी दूसरे व्यक्ति के चक्कर में पड़कर वह उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। पत्रकार अभिजीत पांडे ने अपनी सफाई में यह भी बताया है कि आरोप लगाने वाली महिला उनके साथ कई शहरों में टूर पर भी जा चुकी है। उधर महिला का कहना है कि पत्रकार ने उसे जॉब देने का लालच देकर धोखे से रिलेशनशिप में रखा। फिलहाल कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से लग रहे आरोपों की जांच कर रही है।