PATNA: इस वक्त की बडी खबर पटना से आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ओएसडी के घर शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
वाकया पटना के वीआईपी शास्त्रीनगर इलाके में हुई. मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह के सरकारी आवास से शुक्रवार की दोपहर आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग घर में चारो ओर फैल गया. इसकी जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पर पहुंची. लेकिन बेकाबू होती जा रही आग को बुझाने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी.
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने घंटों की कवायद के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है बिजली की वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी थी. आग में घर में रखे सामानों की काफी क्षति हुई है. लाखों का सामान जल कर राख हो गया है. बता दें कि गोपाल सिंह भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं. वे लंबे अर्से से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तैनात हैं औऱ उनके ओएसडी हैं.