पटना में नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, JDU-RJD-BJP दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई

पटना में नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, JDU-RJD-BJP दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां अपनी मांगों को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतरे BTSC अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया है। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। झड़प के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। इस दौरान राजधानी के वीरचंद पटेल पथ पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। सैकड़ों अभ्यर्थी बहाली की मांग को लेकर जेडीयू और आरजेडी कार्यालय समेत सभी राजनीतिक दलों के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।


दरअसल, नियुक्ति की मांग को लेकर BTSC के सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे थे। कई महीने बीत जाने के बाद जब सरकार के कानों तक उनकी आवाज नहीं पहुंची तो गुरुवार को अभ्यर्थी जेडीयू और आरजेडी समेत वीरचंद पटेल पर में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करने पहुंच गए थे। अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


इसी बीच पुलिस ने जब अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोका तो अभ्यर्थी भड़क गए और दोनों के बीच झड़प हो गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने बीटीएससी जेई अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि लंबे समय से वे नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बातों को नहीं सुन रही है और नौकरी देने के बदले लाठी बरसाया जा रहा है।