1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Oct 2019 07:01:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने राजधानी में नकली नोटों के धंधे का एक बड़ा खुलासा किया है. पटना पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर उनके पूरे गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
घटना पटना सिटी एरिया की है. जहां खाजेकलां थाना इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर नकली नोटों का धंधा करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लाखों रुपये एक नकली नोट बरामद किये गए हैं.
खाजेकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे में और कितने लोग संलिप्त हैं. पुलिस इनके पूरे गिरोह के बारे में छानबीन कर रही है.