अपार्टमेंट के गार्ड ने नाबालिग से किया रेप, पटना पुलिस ने भेजा जेल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Nov 2019 07:46:55 AM IST

अपार्टमेंट के गार्ड ने नाबालिग से किया रेप, पटना पुलिस ने भेजा जेल

- फ़ोटो

PATNA : पटना के एक अपार्टमेंट में तैनात गार्ड ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला शास्त्रीनगर थाने का है जहां शिवपुरी के एक अपार्टमेंट में गार्ड का काम करने वाले दुर्गा रजक ने नाबालिग के साथ रेप किया।


गार्ड दुर्गा रजक पर आरोप है कि उसने बीते 29 अक्टूबर को एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पेट में दर्द शुरू हो गया। पेट दर्द से परेशान पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरे घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपार्टमेंट के गार्ड दुर्गा रजक को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्गा रजक को जेल भेज दिया गया है। शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने कहा है कि गार्ड दुर्गा रजक ने अपनी बहन के घर में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। उसकी बहन के घर के पास ही पीड़िता का घर है जिसके साथ आरोपी गार्ड ने रेप किया है।