पटना में गांधी सेतु के पास डूबी नाव, राशन लेकर आ रही एक महिला की मौत

पटना में गांधी सेतु के पास डूबी नाव, राशन लेकर आ रही एक महिला की मौत

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. इस नाव पर करीब 10 से 12 की संख्या में लोग सवार थे. जो राशन का सामान लेकर पटना के गाय घाट की तरफ आ रहे थे. दौरान गांधी सेतु के पाया से नाव टकराकर डूब गई. कुछ लोग गंगा नदी से तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन एक महिला की मौत हो गई.


घटना पटना सिटी इलाके के आलमगंज थाना की है. जहां गांधी सेतु के पाया नंबर 44 के पास यह बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोनपुर के सबलपुर से पटना आ रही नाव गंगा में डूब गई है. इस घटना में एक महिला की मौत हुई है. नदी में डूबने से जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई है. इस नाव पर करीब 10 से 12 की संख्या में लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और आलमगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है.


एसडीआरएफ इंस्पेक्टर की अगुआई में टीम ने रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन की शुरूआत की. एसडीआरएफ की शुरूआती जांच में कुछ बातें सामने आई है. कमांडेंट कृष्ण कुमार झा के अनुसार सोनपुर के सबलपुर गांव से नाव पर 10-12 की संख्या में लोग सवार हुए थे. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थे. पिलर से टकराने की वजह से ही यह हादसा हो गया. इस कारण नाव पर सवार सारे लोग नदी में डूबने लगे. कुछ लोग तैराकी जानते थे तो वो खुद बाहर निकल गए.