PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से सटे नौबतपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े गोलिबारी की घटना को अंजाम दिया है.
मामला पटना से सटे नौबतपुर की है. खबर के मुताबिक बाइक सवार तीन अपराधियों ने मिठाई कराबोरी पर दिनदहाड़े फायरिंग की और आसानी से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
अपराधियों ने कारोबारी पर दो गोलियां चलाई, जिसमें कारोबारी बाल-बाल बच गए. गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके के कारोबारियों ने गुस्से का माहौल है. कारोबारी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.