1st Bihar Published by: Badal Updated Fri, 02 Apr 2021 04:00:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित नहर के पास एक महिला ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान भागलपुर निवासी लता कुमारी के रूप में की गई है. इधर आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई है.
बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले ही लता की शादी एक बैंककर्मी से हुई थी. आज अचानक उसका शव कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, परिजनों के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.