PATNA: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना के गोलघर चौराहा के पास गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. इस घटना में विनोद पासवान की मां की मौत हो गई.
घटना के बाद परिजन गांधी मैदान थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि पटना जिले मोकामा के मोर में भीड़ ने मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद अब राजधानी पटना में भी पीट-पीटकर हत्या की घटना सामने आई है.