पटना में 1.96 लाख की लूट, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना में 1.96 लाख की लूट, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

PATNA : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां पॉश इलाके में सरेआम अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात राजधानी के पटना इलाके की है. जहां राजीवनगर थाना इलाके में अपराधी 1 लाख 96 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की है. फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से भाग निकले हैं.


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची राजीवनगर थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है.