पटना में लॉक डाउन का मजाक बनाने वालों को पुलिस सिखा रही सबक, सख्ती से आ रही पेश

पटना में लॉक डाउन का मजाक बनाने वालों को पुलिस सिखा रही सबक, सख्ती से आ रही पेश

PATNA:  पहले दिन लॉक डाउन की धज्जियां उड़ने के बाद पटना पुलिस अब सड़कों पर उतर गई है. मजाक बनाने वाले लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आ रही है. 

कई जगहों पर हो रही चेकिंग

पटना के कई जगहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी है. चितकोहरा पुल, इनकम टैक्स, हड़ताली मोड़ समेत कई जगहों पर कार और बाइक से जाने वालों को पुलिस रोक रही है. यही नहीं घर से बाहर निकलने का कारण भी लोगों से पूछ रही है. जो बिना वजह के निकले हैं उनको लौटने के लिए बोला जा रहा है. कुछ लोग दवा का बहाना बना रहे है तो पुलिस उनको डॉक्टर की पर्ची दिखाने के लिए बोल रही है. 


जो अनिवार्य काम में है उसको ही छूट

पुलिस अनिवार्य सेवा में लगे लोगों को ही जाने दे रही है. बाकी लोगों को पुलिस समझा रही है. कुछ पुलिस वालों का यह भी कहना है कि कई लोग तो लॉक डाउन का मतलब भी नहीं समझ रहे हैं. लेकिन सोमवार की अपेक्षा आज कम संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं. पुलिस आज सुबह से ही सड़कों पर उतरी हुई है.