लॉकडाउन में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, डॉग बाइट के मामले बढ़े

लॉकडाउन में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, डॉग बाइट के मामले बढ़े

PATNA: लॉकडाउन में कुत्तों को खाना कम मिल रहा है. जिससे वह लोगों पर हमला कर रहे हैं. सिर्फ 2 दिन में सैकड़ों लोग एंटी रैबीज वैक्सीन के लेने  लिए हॉस्पिटल पहुंचे. पीएमसीएच में 62 और न्यू गार्डिनर में 45 सिर्फ दो दिन में लोग वैक्सीन लेने के लिए गए. 

लॉकडाउन में बढ़े हमले

इसके बारे में पीएमसीएच के पीएसएम विभाग के हेड डॉ. रश्मि सिंह का कहना है कि लॉकडाउन के बाद भी वैक्सीन लगाने आ रहे हैं. कुछ लोग मार्केट से भी खरीद रहे हैं.  बाहरी कुत्ता के काटने पर 5 वैक्सीन लगाना पड़ता है. जबकि घर का पालतू कुत्ता अगर काटता है तो 3 टीका लगाना पड़ता है. 

इसको लेकर पशु विशेषज्ञों का कहना है कि सड़कों पर रहने वाले कुत्ते बाहरी भोजन पर निर्भर रहते हैं. कोई बाहर में खाना खाता है तो उसको दे देता है. इसके अलावे होटल, मटन चिकन और मछली की दुकाने बंद है. उन जगहों से इन कुत्तों को खाना मिलता था, लेकिन यह सब फिलहाल बंद है. जिससे कारण ये हमलावर हुए है. लोगों को इनलोगों से सावधान रहने की जरूरत है.