PATNA : राजधानी में चोरों के आतंक से लोग परेशान है. इस वक्त एक खबर सामने आ रही है पटना से जहां चोरों ने दो फ्लैट्स को अपना निशाना बनाया है. लाखों रुपये की सामन की चोरी हुई है. घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात राजधानी के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां दो फ्लैट्स में घसकर चोरों ने अपना हाथ साफ़ किया. चोर दोनों फ्लैट्स का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन और डॉक्टर के घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया.
पीड़ित डॉक्टर और बिजनेसमैन ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.