पटना : किताब की दुकान खुलते ही उमड़ी अभिभावकों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 27 Apr 2020 11:44:03 AM IST

पटना : किताब की दुकान खुलते ही उमड़ी अभिभावकों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

- फ़ोटो

DESK : बिहार सरकार ने सूबे में किताब दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है. जिसेक बाद से किताब के दुकानों पर अभिभावकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. लोग बच्चों के किताबों के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं. लेकिन सरकार ने जो सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेंन करने की बात कही थी वो पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है. 

सोमवार को दुकान खुलते ही अभिभावक बच्चों के किताबों के लिए सुबह से ही दुकानों पर जुट गए. जिससे देखते ही देखते लंबी लाइन लग गई. भीड़ के कारण लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होना पटना के लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

 

बता दें कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बिहार सरकार के भी गृह विभाग ने सूबे में बिजली पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी थी.लेकिन उसके  लिए कई शर्तें लागू की थी. पर आज पटना के कई दुकानों में शर्तें पालन होती नहीं दिखी.