राजधानी पटना में घूम रही है बबली, हो जाइए सावधान

राजधानी पटना में घूम रही है बबली, हो जाइए सावधान

PATNA : कंकड़बाग के एक ब्यूटी पार्लर में बड़ी दिलचस्प घटना हुई है. एक लड़की पार्लर पहुंची जहां उसने बड़े आराम से अपने हेयर स्ट्रेट के साथ और भी कई हेयर ट्रीटमेंट लिए. इस पुरे काम के लिए आठ हजार रूपए का इनवॉयस बना. करीब 4 से 5 घंटे की हेयर सर्विस चलती रही, इस दौरान लड़की ने खाना भी मंगा कर खाया. जब पार्लर के स्टाफ ने पैसे की मांग की तो लड़की ने कहा कि पैसे तो अभी मेरे पास नहीं है. पैसे के लिए मेरे घर हनुमान नगर जाना होगा. 



जिसके बाद पार्लर के महिला स्टाफ के साथ वो लड़की घर पर पैसे लेने पंहुची. यहां मामला और दिलचस्प हो गया. लड़की कहने लगी वो अपना घर भूल रही है, वो अपने दादी के साथ रहती है. पार्लर स्टाफ को वो लड़की अलग-अलग जगहों पर कई घण्टे घूमाती रही. वक्त रात का हो चला और वो स्टाफ से कई बहाने बनाती रही. इस दौरान उसकी तस्वीर भी मोबाइल में कैद की गई. 


अचानक अंधेरे का फायदा उठाते हुए लड़की किस गली से निकल गई पता ही नहीं चला. इस लड़की के बारे में जब पार्लर वालों ने वहां पूछताछ की तो पता चला कि ये घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई दूकान वालो को ये लड़की पैसे देने के नाम पर बुला चुकी है और फिर फरार हो जाती है.