PATNA: इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया है. घटना पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के लंगर टोली चौक के पास स्थिति एक हॉस्पिटल की है.
परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है, परिजनों ने कहा कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हुई है. मृत महिला पूर्णिया की रहने वाली थी.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत के बाद जब शिकायत की गई तो डॉक्टर और हॉस्पिटल के कर्मियों ने मारपीट किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.