दीया जलाने के खिलाफ फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, तीन युवकों पर केस दर्ज

दीया जलाने के खिलाफ फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, तीन युवकों पर केस दर्ज

PATNA: दीया जलाने के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के तीन पूर्ववर्ती छात्रों को महंगा पड़ गया. तीनों पर हाईकोर्ट के एक वकील ने केस दर्ज कराया है. हाईकोर्ट के वकील और यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र आकाश शंकर ने तीनों पर पटना के जक्कनपुर थाने में रोहन पोद्दार, शिवेन और उज्ज्वल के  केस दर्ज कराया है. 

 आकाश शंकर ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के आह्वान पर देश के लोग 5 अप्रैल को सभी लोग अपने घरों में दीया जला रहे थे. उस दिन ही रोहन ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखा है. मना करने पर उसे पोस्ट डिलीट करने को कहा तो दोनों साथी उसका साथ देने लगे और बदतमीजी करने लगे.

थानेदार मुकेश वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषी तीनों छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी. वही, पटना सेंट्रल रेंज के आईजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में भ्रामक खबर और पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है. कई भ्रामक मैसेज वाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर सख्त का्र्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.