PATNA : बिहार में बढ़ते वारदात का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां चाकूबाजी की एक बड़ी वारदात हुई है. हमले में एक शख्स बुरी तरह जख्मी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां मलाही पकड़ी में सरेआम चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति को चाकू लगने की सूचना मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जख्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.