1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Nov 2019 01:23:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. अपराधियों के सामने पटना पुलिस की सारी तरकीबें बौनी साबित हो रही हैं. पटना पुलिस के ऊपर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. किडनैपिंग के 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी अपहृत शख्स का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसको लेकर रविवार के दिन परिजनों ने थाने के सामने धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर परिजन पैसा लेकर मामले को दबाने की साजिश बता रहे हैं.

6 नवंबर से लापता हैं राकेश कुमार
पटना सिटी के चौक थाना इलाके के माडूगंज के रहने वाले राकेश कुमार 6 नवंबर से लापता हैं. पुलिस में पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक राकेश की मोबाइल पर 6 नवम्बर को शाम 6:30 में उनके एक दोस्त महादेव का कॉल आया. महादेव ने उनके पति को कचौड़ी गली स्थित अपने घर पर बुलाया. 7 बजे उनके पति स्कूटी से निकले और देर रात तक वह वापस नहीं आएं.

पत्नी लगा रही गुहार
अपहृत व्यक्ति की पत्नी रीना रानी ने बताया कि उन्होंने उस रात अपने पति को कई बार कॉल किया. लेकिन फोन नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था. घबरा कर उन्होंने अपने पति के दोस्त महादेव को कॉल लगाया. जिसने बिना कुछ सटीक जवाब दिए कॉल काट दी. अगली सुबह 9 बजे उन्होंने अपने ससुर कृष्ण प्रसाद को महादेव के घर भेजा. महादेव ने उनके ससुर को बताया कि रात में 9 बजे ही राकेश कुमार घर के लिए निकल गए थे. पत्नी ने पुलिस से अपहृत पति को तलाशने की गुहार लगाईं है.
