JEHANABAD : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की डेड बॉडी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
घटना पटना जिले के जक्कनपुर थाना इलाके की है. जहां सीआईडी गली स्थित एक मकान में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की उम्र 50 साल बताई जा रही है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर व्यक्ति ने सुसाइड किया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची है. पुलिस ने बताया कि मृतक की डेडबॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.