1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Fri, 04 Oct 2019 08:52:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां क्रिमिनल ने एक शख्स को गोली मार दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां घनश्यामपुर गांव में एक शख्स को उसके ही भाई ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. उसकी हालत नाजुक बताई का रही है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद है. अक्सर दोनों में लड़ाई होती रहती थी. आज देर शाम दोनों में एक बार फिर से झगड़ा हो गया. तो एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी. उसके पास हथियार था. जिससे उसने गोली मारी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. एक भाई के पास हथियार था. उसने अपने ही भाई को गोली मार दी. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी भाई को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.