पटना में एक महिला ने दिया 4 बच्चे को जन्म, लॉकडाउन में दिखा गजब का करिश्मा

पटना में एक महिला ने दिया 4 बच्चे को जन्म, लॉकडाउन में दिखा गजब का करिश्मा

PATNA : एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से तंग है, वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल पटना में कुदरत का गजब का करिश्मा देखने को मिला है. लॉक डाउन में एक महिला ने जुड़वा नहीं बल्कि दो जोड़ा बच्चे को जन्म दिया है. ऐसा केस सामने आने के बाद ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टर ने कहा कि करीब 20 साल की प्रैक्टिस में पहली बार ऐसा मैंने देखा है. इससे पहले एक महिला का ऑपरेशन किया था, जिसने उसने तीन बच्चों को जन्म दिया था.


कुदरत के इस अजीब करिश्मे की घटना पटना के फुलवारीशरीफ इलाके की है. जहां समनपुरा के शकूर काॅलाेनी स्थित शफा नर्सिंग हाेम में छपरा की रहनेवाली महिला ने एक नर्सिंग होम में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. बच्चों का वजन एक किलो से डेढ़ किलो के बीच है. इनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल है. सभी नवजात और महिला पूरी तरह स्वस्थ हैं. उसका पति सउदी अरब में रहता है. एक तरफ कोरोना खौफ तो दूसरी तरफ इस संकट की घड़ी में भी कुदरत अपना करिश्मा देखने को मिली है.


नर्सिंग होम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नुजहत रहमान और उनकी टीम ने महिला का ऑपरेशन किया और एक-एक कर सभी बच्चों को सकुशल गर्भाशय से निकाला. डॉक्टर रहमान ने बताया कि दो दिन पहले ही ये महिला मेरे नर्सिंग होम में आई थी. पहले से मुझे इसकी हिस्ट्री नहीं पता थी क्योंकि यह मेरे इलाज में नहीं थी. मैंने इसका पूरा चेकअप किया और फिर इसे भर्ती कराया गया. इसके बाद जब लगा कि ऑपरेशन कर बच्चों को निकालना होगा तो मैंने इन्हें बताया और फिर इस तरह एक साथ चार बच्चों का जन्म हुआ.