PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी कहबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े अपराधी एक बैंक ग्राहक से 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं.
वारदात राजधानी से सटे खगौल इलाके की है. जहां अपराधी दानापुर में 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बैंक ग्राहक पैसे लेकर जा रहा था. तभी अचानक दो अपराधी एक बाइक से आये और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया की बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.