PATNA : दुनिया भर में कोरोना वायरस की चर्चा हो रही है. कोरोना ने दुनिया के हर हिस्से में कहर बरपा रखा है. लेकिन कोरोना से खतरनाक संक्रमण आज भी हमारे समाज में मौजूद है जी हां दहेज लोभियों के बीच यह संक्रमण लंबे अर्से बाद भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. राजधानी पटना में एक बेटी को अपनी जान इसी संक्रमण के कारण चली गई.
कार नहीं मिली तो कर दी हत्या
बाबा चौक के पास केसरी नगर में महिला के ससुराल वाले दहेज में कार मांग रहे थे. जब कार नहीं मिला तो महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसको सुसाइड बताने की साजिश भी की. लेकिन पुलिस ने पति आशुतोष और ससुर सुभाष प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों ने आयरन के तार से महिला का गला घोटकर मार डाला. जिसके बाद मृतका के पिता विजय कुमार सिंह ने ससुराल के लोगों पर केस दर्ज कराया. मृतका का मायका पुनाईचक में है.
6 माह से मांग रहा था कार
मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसका बहनोई आशुतोष 6 माह से कार का डिमांड कर रहा था. हमलोगों ने बताया कि कार देने की स्थिति नहीं है. कार को लेकर 6 माह से बहन को प्रताड़ित और पिटाई किया जा रहा था. लेकिन बाप और बेटों ने मिलकर हत्या कर दी. मृतका के बच्चे काफी देर तक रो रहे थे. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतका बिंदु की शादी तीन साल पहले ही आशुतोष के साथ हुई थी. एक 2 साल और एक नौ माह की बेटी है.