PATNA : कोरोना के कारण पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. राजधानी पटना समेत सभी जिलों में लोगों को निकलने से मना कर दिया गया है. सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. लॉक डाउन के बीच पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन में एक दूल्हा और दुल्हन ने ऑन लाइन शादी रचाई.
मामला पटना के समनपुरा का है. जहां गाजियाबाद के साहिबाबाद में दूल्हे से पटना में बैठी एक दुल्हन ने ऑन लाइन शादी रचा ली. काजी ने दोनों का ऑनलाइन निकाह कराया. पटना के समनपुरा के रहनेवाले मरहूम हाजी मुहम्मद अलाउद्दीन की बेटी सादिया नसरीन का निकाह गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहनेवाले सैमुदुल हसन के बेटे दानिश रजा के साथ 23 मार्च को होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी , पटना के हारून नगर में कम्युनिटी हाल भी बुक हो चुका था. कोरोना के बीच हुए लॉक डाउन के कारण दोनों परिवारों ने ऑनलाइन शादी कराने का निर्णय लिया.
ऑनलाइन काजी ने भी निकाह पढ़ा. पटना में स्क्रीन के सामने दुल्हन के लिबास में सादिया नसरीन बैठी थी तो साहिबाबाद में दूल्हे के लिबास में दानिश रजा बैठे थे. इस दौरान दोनों परिवारों के लोग भी ऑनस्क्रीन मौजूद थे. ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं थी. दुल्हन ने लैपटॉप पर ही अपने शौहर को देखकर निकाह कुबूल किया.