1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Apr 2020 05:08:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. एक और नया मरीज मिला है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या पटना में 27 हो गई है.
जो नया मरीज मिला है वह 35 साल का युवक खाजपुरा का रहने वाला है. शुक्रवार को मसौढ़ी और पटना के पटेल नगर के एक बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. सबसे अधिक कोरोना मरीज खाजपुरा में है यहां पर करीब 22 मरीज संक्रमित मिले है. जगदेव पथ में भी एक मरीज मिला है. एक मरीज बख्तियारपुर के सलीमपुर एरिया का है. कुल मिलाकर पटना और आसपास एरिया को मिलाकर 27 मरीज मिले है.
कोरोना मरीज के संपर्क में आए 40 का लिया गया सैंपल
पटेल नगर के रहने वाले बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बैंक के 40 स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया गया है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि जिस स्टाफ को कोरोना हुआ है वह करेंसी चेस्ट इंचार्ज थे. उनके पास कैश वैन के स्टाफ भी उनके पास आते थे. खाजपुरा में भी ऐसे मरीज मिले थे कैश वैन से एटीएम में पैसा डालते थे. वह इस बैंक में आते थे. इन सभी एंगल से जांच किया जा रहा है. बता दें कि जो बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है वह पटना के पटेल नगर के रहने वाले हैं.