ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप

पटना में 8 नए कोरोना पॉजिटिव, खाजपुरा इलाके से सभी नए केस.. कुल आंकड़ा 170 पहुंचा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Apr 2020 11:23:43 PM IST

पटना में 8 नए कोरोना पॉजिटिव, खाजपुरा इलाके से सभी नए केस.. कुल आंकड़ा 170 पहुंचा

- फ़ोटो

PATNA : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर से कोरोना के 8 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। खाजपुरा इलाके से यह सभी 8 नए मरीज हैं। 8 नए मरीजों में 1 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। पटना के खाजपुरा इलाके से जो नए मामले सामने आए हैं उसमें 35 साल के एक पुरुष के अलावे 8 साल से लेकर 57 साल तक की महिलाएं शामिल हैं। जिन 7 महिलाओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनकी उम्र 8 साल, 14 साल, 23 साल की 2 महिलाएं, 24 साल, 30 साल और 57 साल है।


गुरुवार को बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को बिहार में अब तक कुल 27 नए मामले सामने आ चुके हैं। पटना में इन नए पॉजिटिव मामलों के आने के बाद अब 24 मामले सामने आ गए हैं। पटना में अब तक 5 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 19 एक्टिव केस मौजूद हैं। इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय  कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर के चैनपुर से 4,12,17,24 और 35 साल के 5 पुरुष के साथ-साथ तीन महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिनकी उम्र 17 साल और दो अन्य महिलाओं की उम्र 18-18 साल बताई जा रही है. जबकि सीवान जिले के गोरियाकोठी गांव से मिले नए मरीज की उम्र 20 साल बताई जा रही है. 


बिहार में बढ़ी बेचैनी
कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहन समीक्षा बैठक की. इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के कारण उतपन्न स्थिति का जायजा लेते हुए सीएम ने तमाम बड़े निर्देश दिए. इस बैठक में मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति और कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उठाये जा रहे क़दमों के संबंध की जानकारी दी. इस बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. 


एक मरीज कई लोगों को कर सकता है पॉजिटिव
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित मरीजों की चेन और कॉन्टेक्ट्स तेजी से चिन्हित करते हुए फौरन टेस्टिंग कराई जाये ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. इस काम में बिलकुल भी देरी न हो. क्योंकि एक संक्रमित मरीज कई लोगों को संक्रमित कर सकता है. बिहार में अधिकांश मामले इसी तरह के हैं, इसलिए हर किसी को इसके प्रति जागरूक किया जाये.


बिहार में ठीक हुए 2 और मरीज
बिहार में 4 दिनों के बाद कोरोना से इनफेक्टेड दो मरीज स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 2 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की गई है. सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के कुल 807 सैंपल की जांच कराई गई और कुल 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 150 पहुंच चुका है. 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 44 लोग कोरोना  के इंफेक्शन से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 104 एक्टिव के हैं. नालंदा और मुंगेर जिले में सबसे ज्यादा 31-31 मामले हैं, हालांकि नालंदा में केवल 3 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 28 एक्टिव केस वहां मौजूद हैं. मुंगेर में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, 6 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा इस जिले में अभी 24 एक्टिव केस हैं.


65 लाख 61 हजार घरों का हुआ सर्वे
बिहार में अब तक कुल 13785 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है. राज्य के अंदर अभी भी 768 लोग क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, जबकि आइसोलेशन सेंटर में रखे गए मरीजों की संख्या 104 है. 65 लाख 61 हजार घरों का सर्वे कराया जा चुका है, बिहार में अब तक 2254 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें सर्दी, खासी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ है. इन 2254 लोगों में से 1804 सैंपल भी लिया जा चुका है.