PATNA : कोरोना के बढ़ते संक्रमन को देखते हुए लॉकडाउन को अब और सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. अब बेवजह सड़कों पर बाहर निकलने वाले लोगों को मोटा जुर्माना भरना पड़ेगा,
अबतक सिर्फ दंड और पिटाई करते लोगों को छोड़ दिया जा रहा था पर अब लॉकडाउन में बाहर निकलने पर लोगों का चालान काटा जा रहा है, जिसके तहत दो हजार रुपये का फाइन लिया जा रहा है. मतलव की आप बेबजह सड़कों पर निकले तो दो हजार रुपया देना पडे़गा.
आज हमारी टीम पटना के हड़ताली मोड पहुंची जहां लॉकडाउन तोड़ने वालों को चालान काटा जा रहा था. कोड '5279' से ल़ॉकडाउन का चालान काटा जा रहा है. मतलब यदि आप गाड़ी से लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकल रहे हैं और आपके पास गाड़ी के सारे कागजात हैं, आप यातायात नियम का पालन कर रहे हैं . तो आपको कोड '5279 के तहत चालान काटा जाएगा. यानि कि लॉकडाउन तोड़ने का फाइन आपको दो हजार रुपया देना होगा.