लव मैरेज करके पटना में छिपे थे, स्थानीय लोगों ने कोरोना संदिग्ध समझकर पोल खोल दी

लव मैरेज करके पटना में छिपे थे, स्थानीय लोगों ने कोरोना संदिग्ध समझकर पोल खोल दी

PATNA : प्यार और कोरोना से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प मामला पटना से सामने आया है। पटना के दीघा इलाके में रह रहे एक प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने कोरोना का संदिग्ध समझ लिया और इसकी सूचना पुलिस को भी डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और उसके साथ रह रही युवती से छानबीन शुरू की तब असलियत सामने आई। 


दरअसल मुजफ्फरपुर के रहने वाले इस युवक ने प्रेम विवाह किया था। दोनों दंपत्ति दीघा के मखदुमपुर इलाके में नाम बदलकर रह रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों को आशंका हुई कि यह दोनों कोरोना के संदिग्ध हैं। किसी व्यक्ति ने पुलिस को यह जानकारी दी कि उस इलाके में रह रहे व्यक्ति की पत्नी बीमार है उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु हो गई। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है की युवक की पत्नी को टाइफाइड है। पुलिस ने कोरोना संदिग्ध होने की बात को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि लव मैरेज करने के बाद यह लोग यहां रह रहे थे।


हालांकि इस दंपत्ति के पास से पुलिस को अलग-अलग नाम वाले पहचान पत्र मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में भी इन दोनों से पूछताछ की है। सख्ती से पूछताछ के बाद लव मैरेज का मामला सामने आया है।