ब्लैक फंगस का कहर : पटना में 13 नए मामले, अब 61 हुई संक्रमितों की संख्या

ब्लैक फंगस का कहर : पटना में 13 नए मामले, अब 61 हुई संक्रमितों की संख्या

PATNA : बिहार में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पटना में 13 नए मरीज मिले हैं. पटना एम्स में 6, आईजीआईएमएस में 4, और पारस में 3 मरीज भर्ती हुए. पटना एम्स में अब तक 32, आईजीआईएमएस में 13, पारस में 10, रूबन में चार और फोर्ड में 2 मरीज भर्ती हुए हैं. अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो गई है. 


बिहार में तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर बिहार सरकार ने पटना AIIMS और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) को ब्लैक फंगस के उपचार के लिए विशेष केंद्र बनाया है. इनमें बेड के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी की जा रही है. IGIMS में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में भी ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर तैयारी चल रही है. 


बता दें कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए विशेष सेंटर बनाया गया है. यह जानकारी देते हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि संस्थान के RIO में 30 और ENT में 20 बेड फंगस इंफेक्शन के मरीजों के लिए रखा गया है. डॉक्टर का कहना है कि जितने भी जटिल मामले ब्लैक फंगस के आएंगे वह IGIMS में एडमिट किए जाएंगे. 


वहीं, पटना मेडिकल कॉलेज में वार्ड खाेलने की तैयारी चल रही है. ब्लैक फंगस में प्रयुक्त किया जाने वाले इंजेक्शन पर ही अलॉट कर दिए गए थे. मंगलवार को अधीक्षक डॉ IS ठाकुर वार्ड खोलने की तैयारी को लेकर प्रयास में जुटे थे. नालंदा मेडिकल कॉलजे में तो पहले से ही पूरी तैयारी है.