पटना में बर्ड फ्लू की आशंका, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर कौवे की मौत

पटना में बर्ड फ्लू की आशंका, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर कौवे की मौत

PATNA :अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार में कोरोना वायरस के खौफ के बीच अब बर्ड फ्लू की आशंका भी गहराने लगी है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर कौवे की मौत के बाद हडकंप मच गया है।


पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर मरा हुआ कौवा पाया गया है। आवास के गेट के ठीक सामने मरा हुआ कौवा मिला है।इसके बाद आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी दहशत में हैं।सभी को बर्ड फ्लू की आशंका सताने लगी है।


बता दें कि पूरे बिहार में कौओं के मरने का दौर जारी है। रविवार को भी पटना जिला सहित अन्य कई जगहों से कौओं के मरने का मामला सामने आया। सूचना के बाद पशुपालन निदेशालय के डाक्टरोंऔर कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच का मरे पक्षियों को हटाया । जहां मृत पक्षी मिले थे उस जगह को सैनिटाइज भी किया गया। इसके बाद मृत पक्षियों को लेकर टीम वापस लौट गयी। हालांकि, अब तक मरे पक्षियों में बर्ड फ्लू की जांच नहीं हो पायी है। अकेले पटना में मार्च महीने में तीन दर्जन से अधिक कौवा, चमगादड़ मरने की सूचना है।