पटना में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक लड़के की स्पॉट डेथ

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Apr 2020 09:37:33 PM IST

पटना में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक लड़के की स्पॉट डेथ

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सीडेंट में एक लड़के की स्पॉट पर ही मौत हो गई है. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


मामला पटना जिले के बिहटा इलाके का है. जहां बिहटा थाना के डिहरी गांव के पास एक भीषण रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप सेजख्मी हो गए. मृतक लड़के की पहचान बाघाकोल गांव के रहने वाले रोहित कुमार के रूप में की गई है. रोहित के घरवालों को मौत की खबर मिलते ही उसके घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


इस घटना में घायल दो अन्य युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ़्तार के कारण बाइक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें एक युएव्क की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया है.