पटना में BDO के साथ हुए मारपीट के बाद सख्त हुए DM, हिरासत में सरपंच

पटना में BDO के साथ हुए मारपीट के बाद सख्त हुए DM, हिरासत में सरपंच

DESK : पटना के घोसवारी में  महिला बीडीओ पर हुए हमले और मारपीट की घटना को लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गए हैं. इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में कुर्मीचक पंचायत के सरपंच मनोज यादव को हिरासत में लिया गया है, वहीं दो अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. 

बताया जा रहा है कि घोसवरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुर्मीचक पंचायत के प्रहलादपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बमबम यादव के माध्यम से नामांकन किया गया था. प्राधिकार ने निर्गत कार्यक्रम के अनुसार नामांकन के उपरांत स्क्रूटनी में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी घोसवरी कामिनी देवी के माध्यम से नामांकन रद्द किया गया. 

इस प्रतिक्रिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्यालय से वाहन पर चढ़ने के क्रम में तीन-चार व्यक्तियों ने अचानक आक्रमण कर दिया. इस दौरान उन्हें सिर, हाथ में चोटें आई थी.इस मामले में डीएम डॉ चंद्रशेखन सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी.