पटना में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

पटना में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

PATNA:  राजधानी पटना का मौसम अचानक से बदल गया है. बारिश शुरू हो गई है. इससे गर्मी से लोगों को थोड़ा सी राहत मिली है.मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर बिहार के कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें पटना, सारण, सीवान, रोहतास को लेकर अलर्ट है. इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. 


बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में बुधवार सुबह निम्न दबाव के दाे क्षेत्र बने हैं. जिसके कारण 16 मई की शाम को चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. जिसका नाम अम्फान दिया गया है. अम्फान को लेकर मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि यदि यह तूफान विकसित हुआ तो पहले 17 मई को उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और फिर इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.  

उन्होंने बताया कि  अगले 48 घंटे में साफ अनुमान लगाया जाएगा कि इस चक्रवात की दिशा क्या होगी. वहीं  माैसम विभाग के अनुसार यह चक्रवाती तूफान मानसून की प्रगति में मदद करेगा. इसका असर यह होगा कि अंडमान सागर और अंडमान, निकोबार द्वीप समूह में मानसून इस बार जल्दी आ सकता है.   अम्फान इस साल का पहला चक्रवाती तूफान होगा. इससे कारण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 15-16 मई को भारी बारिश के आसार हैं.