पटना में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ हो रही है तेज बारिश

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 09:31:10 AM IST

पटना में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ हो रही है तेज बारिश

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक से करवट ले ली है. पटना के कई इलाकों गरज के साथ तेज बारिश हो रही है.  वहीं दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. 

पटना सहित बिहार के कई जिलों में रविवार की सुबह से ही अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है. आंधी बारिश से एक तरफ  लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं इससे खेतों में लगी फसल पर बुरा असर पड़ा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को ही एक बार फिर से कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के अंदर साइक्लोन सर्किल का इलाका झारखंड, मध्यप्रदेश, के साथ ही साथ उत्तर बिहार के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से पह भी असर डालना शुरू कर चुका है, जिसके कारण  29 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना बताई थी.