पटना में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, कंटेनमेंट जोन की लिस्ट देखें यहां

पटना में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, कंटेनमेंट जोन की लिस्ट देखें यहां

PATNA : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो  गई है। शनिवार (09 मई) को शेखपुरा के शेखोपुर सराय में एक नए मरीज की पहचान हुई है। पिछले चार दिनों से कोरोना के नए मरीजों के मामले कम आ रहे थे लेकिन शुक्रवार (08 मई) को कोरोना संक्रमण के 29 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 579 हो गयी थी जो आज 580 तक पहुंच गई। इनमें पांच बीएमपी के जवान हैं। राजधानी पटना में कोरोना का खौफ सिर चढ़ कर बोल रहा है। लॉकडाउन के बीच दुकानों को खोलने में मिली ढील के बावजूद सर्तक रहने की जरूरत है। आइए जान लेते हैं पटना में कितनें कंटेनमेंट जोन हैं। और साथ ही साथ ये भी जान लेते हैं कि पटना में कितने क्वारंटीन सेंटर और सामुदायिक रसोई आपदा राहत केंद्र सक्रिय हैं।इसके अलावे पटना जिला प्रशासन के द्वारा जारी लिंक की भी जानकारी यहां ले लें। 


पटना में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 16 है।इनकी स्थिति इस प्रकार है-

-खाजपुरा बिचली गली, पाटलिपुत्रा अंचल, वार्ड नंबर 4

-सुल्तानगंज  बांकीपुर अंचल, प्रिंस टोला मेवा साव लेन ,वार्ड नंबर 50

-आदर्श कॉलोनी ,रोड नंबर 5 पटेल नगर(पूर्वी) शास्त्रीनगर

-नगर परिषद फुलवारी शरीफ अंतर्गत हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली, खगौल रोड फुलवारी शरीफ

-मानसरोवर अपार्टमेंट, मीठाकुआं रोड भट्टापर धनौत, थाना रूपसपुर, दानापुर

-नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नवटी ग्राम शंभुकुड़ा

-चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार पटना

अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार पटना

-बीपीएससी बेली रोड के पास अवस्थित स्लम एरिया पटना

-फुलवारी गुमटी ,बिरला कॉलोनी एफसीआई रोड रूपसपुर थाना,  प्रखंड दानापुर पटना।

-हाउस नंबर 101 रोड 01ई,  न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना

-गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर पटना

-रोड नंबर 4, फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीव नगर पटना

-ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्र चेचौल थाना नौबतपुर प्रखंड नौबतपुर अनुमंडल दानापुर पटना

-दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर पटना

-रोड नंबर 3, शिवनगर, बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना



निर्धन /निराश्रित व्यक्तियों के लिए संचालित सामुदायिक रसोई आपदा राहत केंद्रों की संख्या 27

राहत केंद्रों पर आवासित व्यक्तियों की संख्या 278

राहत केंद्रों पर भोजन ग्रहण करने वाले व्यक्तियों की संख्या 31433 है।


क्वॉरेंटाइन सेंटर (कार्यशील )की संख्या 39

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 1613 है। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भोजन ,आवासन, पेयजल ,शौचालय आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। क्वेरेंटाइन सेंटर पर किट सामग्री का वितरण किया गया है तथा लोग सोशल डिस्टेंस एवं क्वेरेंटाइन प्रोटोकॉल के तहत रह रहे हैं।कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 है। लेकिन आज कुछ व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने की भी  संभावना है।


विशेष ट्रेन के दानापुर स्टेशन आगमन की तिथि 10मई

दानापुर स्टेशन पहुंचने का संभावित समय 7:00 बजे पूर्वाहन

विशेष ट्रेन के खुलने का स्थान बंगलौर कर्नाटक


लॉकडाउन के दौरान बिहार में दूसरे राज्यों के फंसे हुए लोग अपने राज्य वापस जा सकते हैं। इसके लिए निम्न लिंक जारी किया गया है -

           serviceonline.bihar.gov.in

इस लिंक पर व्यक्ति अपना प्रपत्र भरेंगे और दूसरे राज्य के होने का प्रमाण यथा आई कार्ड/ आधार कार्ड संलग्न करेंगे।

किसी भी प्रकार की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612 -2219810