रेड जोन में पटना का राजा बाजार इलाका, पॉजिटिव मरीज मिलते ही खाजपुरा को किया गया सील

रेड जोन में पटना का राजा बाजार इलाका, पॉजिटिव मरीज मिलते ही खाजपुरा को किया गया सील

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फ़ैल रहा है. बिहार में आज एक और कोरोना मरीज के मामले की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. 32 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हैरानी की बात है कि इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है. इससे पहले भी वैशाली वाले संक्रमित मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली थी. जसिकी मौत पटना एम्स में ही शुक्रवार को हुई थी. इस मरीज के मिलने के साथ ही बिहार में अब टोटल 86 मामले हो गए हैं.


राजा बाजार में बढ़ा खतरा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की यह महिला खाजपुरा इलाके की रहने वाली है. खाजपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद राजा बाजार इलाके में रहने वालों लोगों के बीच भय बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला ब्रांड फैक्ट्री शोरूम के बगल वाली गली में रहती थी. जो फिलहाल 17 अप्रैल से पटना एम्स में भर्ती है.


खाजपुरा इलाका सील
महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फिलहाल खाजपुरा इलाके को सील कर दिया गया है. 3 किलोमीटर के एरिया को अब सील कर सेनेटाइज किया जायेगा. घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि महिला कितने लोगों के संपर्क में आई है. उनकी तलाश की जा रही है. जितने लोगों के संपर्क में यह महिला आई है,  उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जायेगा.


कई बीमारियों से पीड़ित है महिला
पटना एम्स प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला की उम्र 32 साल है. यह महिला कई बीमारियों से पीड़ित है. 17 अप्रैल को ही महिला को एम्स में भाटी कराया गया है. इसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस महिला को खांसी, बुखार, बदन दर्द और चेस्ट पेन की शिकायत है.