पटना में सुबह सवेरे बदल गया मौसम, शुरू हो गई बारिश

पटना में सुबह सवेरे बदल गया मौसम, शुरू हो गई बारिश

PATNA : राजधानी पटना में सुबह-सुबह के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आसमान में बादल छाने के बाद बारिश शुरू हो गई है। लगातार हफ्ते भर से पटना में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे और अचानक से आज सुबह मौसम मिजाज बदल लिया।


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पहले ही यह बताया था कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हैं राजधानी पटना सहित बिहार के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब यह बदलाव देखने को मिला है उमस भरी गर्मी से सुबह सवेरे लोगों को राहत मिली है। लेकिन बारिश को देखकर कोरोना महामारी के बीच लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।


देश में फैले कोरोना महामारी के बीच लगातार यह बातें चर्चा में है कि अगर तापमान ऊपर गया तो कोरोना वायरस का असर कम होगा। ऐसे में लोग गर्मी बढ़ने से राहत महसूस कर रहे थे लेकिन अब बारिश में लोगों की चिंता बढ़ा दी है।