पटना में अवैध आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा, सरगना गिरफ्तार

पटना में अवैध आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा, सरगना गिरफ्तार

PATNA :  पटना पुलिस ने आज हथियार की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है।  राजधानी के गौरीचक थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रही आर्म्स फैक्ट्री पर छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार  का कारोबार करने वाले  गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस को मिली इस कामयाबी के बार में बताते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौरीचक थाना इलाके के नंदाचक-विष्णुचक भैरवा अनंग बांध पर अवैध रूप से हथियार की फैक्ट्री चलाई जा रही है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 1 अर्धनिर्मित देसी कट्टा और हथियार बनाने के औजार बरामद किये गए.  पुलिस ने बताया कि अरुण सिंह अपराधियों के साथ मिलकर इस फैक्ट्री को चलाता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 



पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरुण पहले भी धनरुआ थाना से जेल जा चुका है. पुलिस उससे पुठ्ताछ कर गिरोह के बारे में पता लगा रही है. धंधे में शामिल दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.