PATNA : बिहार की राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को लेकर हमेशा विवाद होता है। कभी पत्थरबाजी की जाती है तो कभी गोलीबारी की घटना भी सामने आती है। इस बीच अब एक ताजा मामला राजधानी से सटे इलाके पटना सिटी से जुड़ा हुआ है। जहां अतिक्रमण हटाने के विरोध में एक दुकानदार ने बड़ा कदम उठा लिया। जिसने इसकी जान भी चली गई।
दरअसल, राजधानी पीछे कुछ पिछले कुछ दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर जाओ नगर निगम की टीम पटना सिटी इलाके में पहुंची और अतिक्रमण कर दुकान लगाए लोगों को अपनी दुकान हटाने को कहा तो इसी दौरान एक दुकानदार ने अपने बदन में आग लगा लिया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद उसे आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, अतिक्रमण हटाने आए पुलिस, नगर निगम और आरपीएफ की टीम पर गुस्साए लोगों ने जमकर पथराव किया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया। यह घटना पटना सिटी के मेहंदीगंज गुमटी के पास का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, मेहंदी गंज गुमटी के पास आरपीएफ और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी उसी दौरान एक स्थानीय दुकानदार का प्रशासन की टीम से तू - तू मैं - मैं हो गया जिससे गुस्से में आकर दुकानदार ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
इधर आरपीएफ और प्रशासन की टीम के इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए और उनके द्वारा पुलिस की गाड़ियों और बुलडोजर पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। लोगों के गुस्से को देखकर पुलिस और प्रशासन की टीम को मौके से वापस आना पड़ा।