पटना में आरोग्य सेतु एप ने कोरोना पॉजिटिव युवक की पहचान की, आप भी इंस्टॉल कर लीजिए

पटना में आरोग्य सेतु एप ने कोरोना पॉजिटिव युवक की पहचान की, आप भी इंस्टॉल कर लीजिए

PATNA : देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। प्रधानमंत्री जितनी बार भी देशवासियों के सामने अपना संबोधन लेकर आए हैं उन्होंने आरोपी सेतु एप की चर्चा जरूर की है। आरोग्य सेतु ऐप के जरिए संक्रमित व्यक्ति की ना केवल पहचान होती है बल्कि यह आपको यह भी बताता है कि आप सुरक्षित हैं या फिर नहीं। 


कोरोना पॉजिटिव की पहचान में आरोग्य सेतु एप की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को पटना के न्यू पाटलिपुत्र इलाके के रहने वाले जिस युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसकी पहचान आरोग्य सेतु ऐप के जरिए हुई। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के रोड नंबर 1इ में रहने वाले युवक की पहचान जयपुर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र के तौर पर हुई है। होली के बाद वह जयपुर से दिल्ली आया और वहां पटना। इस दौरान दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में अपने मित्र से मिलने गया होली के 5 दिन बाद वह दिल्ली से पटना आया। पटना आने के बाद लगातार अपने घर पर रह रहा था लेकिन पिछले दिनों ही उसने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जिसमें उसने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी साझा की। ट्रेवल की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम उस तक पहुंची और उसका सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया। सोमवार को उस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।


अगर इस युवक ने आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल नहीं किया होता तो फिर उसके संक्रमित होने के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से आने के बाद अकेला ही रहा था हालांकि कुछ लोगों ने उनके दोस्तों के साथ उसे घूमते फिरते भी देखा था। कोरोना महामारी के बीच अगर आप भी सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आरोग्य सेतु एप को जरूर इंस्टॉल करें। मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद यह एप आपके बारे में कुछ जानकारियां लेता है। कई बार इन जानकारियों को देते वक्त आप उब सकते हैं लेकिन हर एक जानकारी संक्रमण के स्कैनिंग को लेकर महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ यह मोबाइल एप आपके लोकेशन और ब्लूटूथ नेटवर्क को भी एक्सेस करता है जो बताता है कि आपके इर्द-गिर्द क्या कोई कोरोना पॉजिटिव है या नहीं।